जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव : 669 उम्मीदवार मैदान में, इस दिन होगा मतदान
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 12:55 PM (IST)
जालंधर (चोपड़ा): पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रोग्राम के अनुसार 14 दिसम्बर को जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव करवाए जा रहे हैं। नामांकन की जांच और वापसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जालंधर जिले में अब कुल 669 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि के समापन के बाद जिला परिषद के लिए 83 उम्मीदवार और पंचायत समितियों के लिए 586 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
उल्लेखनीय है कि जिला परिषद के लिए कुल 114 उम्मीदवारों ने नामांकन दायर किया था, जबकि पंचायत समितियों के लिए शुरूआती चरण में 745 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नामांकन पत्रों की विस्तृत जांच और त्रुटियों वाले फॉर्म को निरस्त करने तथा उम्मीदवारों द्वारा स्वेच्छा से नामांकन वापस लेने के बाद कुल 31 उम्मीदवार जिला परिषद और 159 उम्मीदवार पंचायत समिति चुनाव से बाहर हो गए हैं। इस प्रकार कुल 190 उम्मीदवारों की संख्या नामांकन वापसी और रद्द होने के बाद कम हुई है।
हालांकि, अभी तक जिला प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट आंकड़ा जारी नहीं किया गया है कि इनमें से कितने उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया और कितने उम्मीदवारों के कागजात जांच के दौरान त्रुटिपूर्ण पाए जाने के कारण रद्द किए गए। उल्लेखनीय है कि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं विधिक मानक सुनिश्चित करने के लिए सत्यापन और स्क्रूटनी का यह चरण अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मतदान 14 दिसम्बर को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक बैलेट पेपर के जरिए होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि जिला परिषद के 21 जोन और 11 पंचायत समितियों के 188 जोन के लिए कुल 1,209 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि नकोदर जिला परिषद के 2 पंचायत समिति के 19 जोन के लिए 130 बूथ बनाए गए हैं। इसी तरह जिला परिषद के 1 पंचायत समिति महितपुर के 15 जोन के लिए 83 बूथ , जिला परिषद के 2 पंचायत समिति फिल्लौर के 20 जोन 129 बूथ , जिला परिषद के 3 पंचायत समिति आदमपुर के 25 जोन के लिए 200 बूथ, जिला परिषद के 2 पंचायत समिति भोगपुर के 15 जोन के लिए 108 बूथ, जिला परिषद के 2 पंचायत समिति जालंधर पूर्वी के 15 जोन के लिए 86 बूथ, जिला परिषद के 2 पंचायत समिति रुड़का कलां के 15 जोन के लिए 96 बूथ, जिला परिषद के 2 पंचायत समिति जालंधर पश्चिमी के 19 जोन के लिए 116 बूथ जिला परिषद के 2, पंचायत समिति नूरमहल के 15 जोन के लिए 88 बूथ जिला परिषद के 2 पंचायत समिति शाहकोट के 15 जोन के लिए 90 बूथ जिला परिषद का 1 पंचायत समिति लोहियां खास के 15 जोन के लिए 83 बूथ बनाए गए हैं। इस बीच जिला प्रशासन द्वारा चुनावों को लेकर सुरक्षा, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, ई.वी.एम. की तैयारी और कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी से संबंधित बैठकों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर पुलिस प्रशासन को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतों की गिनती 17 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

