Punjab में इस बीमारी से 36 वर्षीय महिला की मौत, इतने और मरीज पाजिटिव

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2024 - 05:58 PM (IST)

लुधियाना  (सहगल) : महानगर में डेंगू से एक 36 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। उक्त महिला मरीज दयानंद अस्पताल में भर्ती थी। प्राप्त विवरण के अनुसार डेंगू ज्वर के दौरान मरीज के लिवर पर गहरा असर हुआ, जिससे के मल्टी ऑर्गन फेलवर हो गए। विशेषज्ञों के अनुसार डेंगू के ज्वर में ऐसा अक्षर देखने में सामने आता है। उल्लेखनीय है कि महानगर में अब तक 350 के करीब डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें 242 लुधियाना के रहने वाले हैं, जबकि 60 के करीब मरीज दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। इसके अलावा 18 मरीज दूसरे राज्यों से संबंधित बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इनमें अब तक जिले के 63 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है, जबकि 60 मरीजों में से जो दूसरे जिलों के रहने वाले है। जिनमें से 43 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की जा चुकी है तथा 18 दूसरे राज्य के मरीजों को भी पॉजिटिव कर दिया जा चुका है।


भरपूर मात्रा में मिल रहा है लारवा, मैनपावर की कमी

शहर के विभिन्न क्षेत्रों से भरपूर मात्रा में डेंगू का लारवा मिल रहा है, परंतु स्वास्थ्य विभाग के पास मैनपावर की कमी होने के चलते डेंगू पर काबू बनाना मुश्किल हो रहा है, जिसके कारण डेंगू के मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। खाना पूर्ति करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के मास मीडिया विंग द्वारा समाचार पत्रों के लिए प्रेस नोट जारी किए जा रहे हैं परंतु उसमें भी ना तो डेंगू के मरीजों की सही संख्या के बारे में बताया जा रहा है और ना ही मिल रहे लारवा की स्थिति को सार्वजनिक किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News