कोरोना को लेकर एक बड़ी लापरवाही पंजाब को डाल सकती है खतरे में
punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 05:13 PM (IST)

जालंधर : पंजाब के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेशक कोरोना से निपटने के लिए पूर्ण तैयारी करने के दावे किए जा रहे हों, लेकिन सच तो यह है कि अभी भी पंजाब के करीब 11 लाख लोगों ने कोरोना की एक भी वेक्सीन नहीं लगाई है। जी हां, पंजाब में लगभग 11 लाख लोगों ने कोविड का पहला टीका ही नहीं लगवाया है, जोकि आने वाले समय में पंजाब के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है। वहीं बताया जा रहा है कि करीब 40 हजार लोग जो पहली डोज ले चुके हैं, ने दूसरी डोज लेने में लापरवाही बरती है वहीं बूस्टर डोज को लेकर आंकड़े भी बहुत कम है।
बता दें कि चीन में कोरोना के नए वेरिएंट बी.एफ. 7 की दस्तक से भारत के साथ-साथ पंजाब सरकार ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है और इसे लेकर कई तरह के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। लेकिन इन सबके बीच सवाल यह पैदा हो रहा है कि राज्य के लोग इससे निपटने के लिए कितने सफल होंगे। क्योंकि कोरोना की एक भी वैक्सीन न लेने वाले लोगों की इतनी तादाद में सामने आना स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी परेशानी बन सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here