बंद रखें लाइटें, Petrol Pump मालिक की इस लापरवाही से तबाह हो सकता है पंजाब का ये शहर
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 11:06 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों को दोहराते हुए युद्ध विराम का उल्लंघन किया है। शनिवार देर शाम पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी ने एक बार फिर सीमावर्ती इलाकों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया, जिससे पंजाब में ब्लैकआउट कर दिया गया है।
इसी बीच होशियारपुर से खबर सामने आ रही है कि शहर में ब्लैकआउट होने के बावजूद पैट्रोल पंप मालिक पूरी तरहजनरेटर चलाकर लाइटें जला कर बैठा है, जो कि सरासर प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना है। अभी गत रात ही फिरोजपुर के गांव खाई फेमकी के एक घर में लाइट जलने के कारण ड्रोन गिरें है, जिस कारण 3 लोग बुरी तरह झुलस गए, इसके बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे है। प्रशासन द्वारा लगातार लाइटें बंद करने की अपील की जा रही है, लेकिन लापरवाह लोग इन आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं, जो कि पंजाब के लिए खतरा साबित हो सकती है। प्रशासन ने एक बार फिर लोगों से रात के समय लाइटें बंद रखने की सख्त अपील की है।
पंजाब सरकार ने दिए Blackout के निर्देश
उधर, पंजाब सरकार ने राज्य भर में फिर से 9.30 बजे से लेकर सुबह 5.30 तक बजे ब्लैकआउट करने के निर्देश दिए है। उक्त जानकारी पंजाब के मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने लिखा," राज्य में बन रही विशेष परिस्थितियों के चलते प्रशासन और सरकार की ओर से 9:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक ब्लैकआउट किया जाएगा। यह कदम लोगों की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए उठाया गया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और अफवाहों से दूर रहें, क्योंकि सरकार पूरी तरह सतर्क है और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है।