पंजाब के लोगों की लगेगी मौज! शुरू होने जा रहा बड़ा प्रोजेक्ट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 01:01 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में बड़ा प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है, जिससे पंजाबियों को बड़ा फायदा होगा। फाजिल्का के विधायक नरिंदर पाल सिंह सवना ने चंडीगढ़ में पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने फाजिल्का से फिरोजपुर तक स्टेट हाईवे को फोर लेन नेशनल हाईवे में बदलने के संबंध में गंभीर चर्चा की। विधायक सवना ने कहा कि मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए आश्वासन दिया है कि फोरलेन की प्रक्रिया चल रही है तथा इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए भारत सरकार से संपर्क किया जा रहा है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से क्षेत्र की आर्थिक एवं परिवहन व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा। विधायक ने कहा कि यह सड़क एक प्रमुख सीमा मार्ग है, जो पहले राज्य राजमार्ग था। इसके नेशनल हाईवे बनने और फोरलेन वाली सड़क बनने से क्षेत्र में यात्रा आसान हो जाएगी, यातायात का दबाव कम होगा और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

इस सड़क के विकास से यह एक तरफ नवनिर्मित फाजिल्का-अबोहर फोरलेन नेशनल हाईवे से तथा दूसरी तरफ फिरोजपुर-चंडीगढ़ फोर लेन से जुड़ जाएगी। इस नई सड़क से क्षेत्र में आय और व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News