बड़ा हादसा! बस से टकराई बच्चों से भरी गाड़ी, सड़क पर मचा हाहाकार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 08:38 PM (IST)
श्री कीरतपुर साहिब (बाली): आज दोपहर बाद रूपनगर–श्री कीरतपुर साहिब राष्ट्रीय मार्ग पर गांव बेली के पास एक सी.टी.यू. बस और एक कार सेवा वाले बाबा की गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार सेवा वाले बाबा की गाड़ी में सवार 7 स्कूली बच्चे घायल हो गए, जबकि बस में सवार 45 यात्रियों में से कुछ को मामूली चोटें आईं। इसके अलावा गाड़ी में बैठे कुछ अन्य लोग और बस की कुछ सवारियां भी मामूली रूप से जख्मी हुईं हैं। बताया जा रहा है कि कार सेवा वाले बाबा की गाड़ी बच्चों को स्कूल की छुट्टी के बाद उनके घर छोड़ने जा रही थी।
गांव हजारा में चल रहे एक निजी स्कूल की बस खराब हो जाने के कारण स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को घर भेजने के लिए कार सेवा वाले बाबा की गाड़ी मंगवाई थी, जिसमें पीछे बैठने के लिए सीटें लगाई गई थीं। जब यह गाड़ी गांव बेली में राष्ट्रीय मार्ग के बीच बने कट से सड़क पार कर रही थी, तभी रूपनगर से नंगल की ओर जा रही सी.टी.यू .बस से उसकी टक्कर हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही भरतगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सी.एच.सी. भरतगढ़ भेजा गया। 3 गंभीर रूप से घायल बच्चों को इलाज के लिए रूपनगर भेज दिया गया।

