Breaking: पंजाब में दिन-दहाड़े व्यापारी नेता की ह'त्या, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 04:27 PM (IST)
नवांशहर : नवांशहर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जिले के फ्रैंड्स कॉलोनी निवासी और जाने-माने व्यापारी नेता रवि सोबती (उम्र करीब 70 वर्ष) की हत्या कर दी गई है। उनका शव बलाचौर के पास एक कार से बरामद हुआ है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक रवि सोबती किसी व्यापारिक संगठन के उपाध्यक्ष थे और क्षेत्र में एक सम्मानित नाम माने जाते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या किस जगह पर की गई और शव को कार में डालकर बलाचौर के पास क्यों छोड़ा गया। फिलहाल हत्या के कारणों और आरोपियों को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय व्यापारियों और परिजनों में भारी आक्रोश है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है। इस खबर पर हम लगातार अपडेट दे रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

