लुधियाना में तेज रफ्तार कार का कहर, झुग्गियों में सो रहे लोगों को रौंदा
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 01:16 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): लुधियाना में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। थाना सलेम टाबरी के अधीन आती दाना मंडी में बीती रात एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर झुग्गियों में सो रहे लोगों पर चढ़ गई जिसके कारण 3 व्यक्ति गंभीर रूप में जख्मी हो गए।
इस मामले संबंधी जानकारी देते हुए जांच अधिकारी थानेदार प्रेमचंद ने बताया कि बीती रात दाना मंडी में एक तेज रफ्तार कार झुग्गियों में सो रहे व्यक्तियों पर चढ़ गई जिसके कारण 3 व्यक्ति जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

