रेत माफिया पर लगाम कसने गई पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला
punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 10:27 AM (IST)
सिधवां बेट (चहल) : सतलुज नदी के किनारे स्थित गांव बाघियां खुर्द में धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन रोकने गई पुलिस पार्टी पर रेत माफिया के करीब 50 लोगों ने हमला कर दिया। सूत्रों की मानें तो रेत माफिया के लोगों से जान बचाने के लिए पुलिस को कई बार हवाई फायरिंग करनी पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बाघियां खुर्द में पिछले काफी लंबे समय से खुलेआम रेत माफिया के लोगों द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था जिसे पुलिस व सत्ताधारी पक्ष की शह के चर्चे इलाके अंदर आम सुनाई दे रहे थे।
इस संबंध में पंजाब केसरी में कई बार खबरें भी प्रकाशित हुईं और कल विभिन्न किसान संगठनों ने इसे रोकने के लिए सिधवां बेट पुलिस स्टेशन के सामने स्थायी धरना देने की भी चेतावनी दी, जिसके बाद कल रात पुलिस हरकत में आई गिद्दड़विंडी पुलिस चौकी के प्रभारी राजवरिंदरपाल सिंह के नेतृत्व में उक्त खदान पर छापामारी की तो रेत माफिया के लोगों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया और अपने रेत से भरे और खाली वाहन भगा कर ले गए। घटना का पता चलने पर पुलिस प्रमुख जसबीर सिंह तूर और डी.एस.पी. जसजोत सिंह भी मौके पर पहुंचे।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने 4 मोटरसाइकिलों के अलावा कई लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे गंभीरता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हवाई फायर किये जाने की पुष्टि नहीं की है। थानाध्यक्ष ने सिर्फ इतना कहा है कि रेत माफिया के लोगों को डराने के लिए पुलिस ने यह छापेमारी की है।
40 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
सिधवां बेट के प्रमुख इंस्पेक्टर जसवीर सिंह तूर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां रात को अवैध खनन हो रहा है और जब पुलिस ने छापा मारा तो रेत माफिया के लोगों ने पुलिस पार्टी को घेर लिया और उनके साथ मारपीट कीय़ लाठी-डंडे, फावड़े और बीयर की बोतलों से पुलिस पार्टी पर हमला किया। इस संबंध में सिधवां बेट थाने में दर्शन सिंह, जसपाल सिंह जस्सा, रोबिन, बिंदर सिंह, बाल, कालू, बग्गी, राजू समेत 25-30 अज्ञात लोगों पर जान से मारने की नियत से पुलिस पर हमला करने, काम में बाधा डालने व रेत चोरी समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
खनन विभाग के अधिकारियों पर भी हो चुका हमला
इसी साल 13 अप्रैल को रेत माफिया के लोगों ने चेकिंग करने गये खनन विभाग के अधिकारियों की टीम जे.ई. कर्मप्रीत सिंह, जे.ई. उन्होंने लक्षय गर्ग समेत कई लोगों पर जान से मारने की नियत से हमला किया। इस संबंध में पुलिस ने थाना सिधवां बेट में केस नंबर 62 दर्ज किया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से रेत माफिया के हौंसले बुलंद हैं। विवाद इस हद तक बढ़ गया कि उन्होंने आज पुलिस पार्टी पर ही हमला कर दिया।
पंजाब केसरी ने इस मुद्दे को कई बार प्रमुखता से उठाया
गांव बाघियां खुर्द में रात के समय हो रहे अवैध खनन का मुद्दा पंजाब केसरी ने कई बार प्रमुखता से उठाया था, लेकिन पुलिस प्रशासन यहां हो रहे अवैध खनन को मानने को तैयार नहीं था। इस कारोबार से कई सत्ताधारी नेताओं के नाम भी जुड़ रहे हैं। कल किसान संगठनों ने इसके खिलाफ सख्त रुख अपनाया और थाने के सामने धरना देने की चेतावनी दी थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here