School जा रही छात्रा को मिली दर्दनाक मौ/त, दूर तक घसीटता ले गया ट्रक
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 06:47 PM (IST)
रूपनगर : रूपनगर के गांव लोहगढ़ फिड्डे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूली छात्रा को कुचल दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान नवनीत कौर के रूप में हुई है। छात्रा के पिता सुरिंदर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी नवनीत कौर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोदीमाजरा में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी, जो अपनी 2 अन्य सहेलियों के साथ साइकिल पर स्कूल जा रही थी।
उन्होंने बताया कि अंबुजा फैक्ट्री की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने नवनीत कौर की साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया और काफी दूर तक ले गया, जबकि 2 अन्य छात्राएं जो अपनी-अपनी साइकिल से जा रही थीं, वे इस हादसे में बाल-बाल बच गईं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी घनौली के प्रभारी हरमेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू कर दी। छात्रा की मौत की खबर सुनकर जहां माता-पिता सदमे में हैं, वहीं इलाके में भी शोक की लहर है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here