मातम में बदली खुशियां, 2 महीने पहले शादी के बंधन में बंधे भाई को दी दिल दहला देने वाली मौत
punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 12:00 PM (IST)
मोगा/धर्मकोट (गोपी राऊके) : मोगा जिले के धर्मकोट के लोहगढ़ गांव में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की तलवार वार करके हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक बड़ा भाई नशे का आदी था, जिसके चलते वह अपनी मां से अक्सर झगड़ा और मारपीट करता था। छोटे भाई को मां की पिटाई बर्दाश्त नहीं हुई।
बीती शाम भी घर में झगड़ा हुआ था। जिसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई को तलवार से गंभीर रूप से काट डाला। इस मारपीट में बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, धर्मकोट थानाध्यक्ष गुरविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि मृतक की पहचान सुखजीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपी का नाम जसवंत सिंह है। सुखजीत की 2 महीने पहले शादी हुई थी। नशे की लत के चलते सुखजीत रोज घर से पैसे मांगता था और पैसे नहीं देने पर मां से मारपीट करता था।
वीरवार की शाम भी सुखजीत ने मां से पैसे मांगे और नहीं देने पर पीटना शुरू कर दिया, जिससे नाराज छोटे भाई जसवंत सिंह ने बड़े भाई पर तलवार से हमला कर दिया। जिसमें उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही धर्मकोट पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here