Punjab : फिल्मी स्टाइल में लाई जा रही थी चूरा पोस्त की बड़े खेप, पुलिस ने किया पर्दाफाश
punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 11:03 PM (IST)
जालंधर : जालंधर की देहात पुलिस ने अंतर्राज्यीय चूरा पोस्त की तस्करी नैटवर्क का भंडाफोड़ किया है। यह चूरा पोस्त विशेष रूप से मॉडिफाइड ट्रक ले ले जाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने 102 किलोग्राम पोस्त बरामद कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस बारे जानकारी देते (एस.एस.पी.) जालंधर ग्रामीण हरकमल प्रीत सिंह खख ने कहा कि पुलिस टीमों ने ट्रक (एच.पी.-12-डी-8481) को भी जब्त कर लिया है, आरोपी चूरा पोस्त की खेप को ट्रक के फर्श के नीचे एक विशेष रूप से डिजाइन किए गए फर्श के जरिए तस्करी की जा रही थी।
एस.एस.पी. खख ने खुफिया सूचना मिलने के बाद एस.पी. जांच जसरूप कौर बाठ और डी.एस.पी. शाहकोट ओंकार सिंह बराड़ की निगरानी में विशेष टीमें गठित की गईं। त्वरित कार्रवाई करते हुए शाहकोट थाने के एस.आई. गुरनाम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोगा-जालंधर हाईवे पर टी-प्वाइंट पर विशेष नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रोक लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र दर्शन सिंह निवासी कथुनांगल, अमृतसर ग्रामीण और वरिंदर सिंह उर्फ राजू पुत्र मलकीत सिंह निवासी थट्टा नवां, तलवंडी चौधरियां, कपूरथला के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दो अन्य आरोपी सोनू निवासी दौलेवाला, कोट इसे खां, मोगा और करण निवासी सैचन, सुल्तानपुर लोधी फिलहाल फरार हैं। जांच दौरान पता चला है कि कपूरथला और गोइंदवाल जेलों से बंद अपराधी इस नैटवर्क का संचालन कर रहे और राजस्थान और मध्य प्रदेश से पंजाब में नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम इन जेलों में बंद आरोपियों के लिए प्रोडक्शन वारंट की मांग करेंगे।