दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 05:41 PM (IST)

सुनाम उधम सिंह वाला (बांसल): स्थानीय शहर के सर्राफा बाजार में मन्नत क्लॉथ हाऊस नामक एक कपड़े की दुकान में आज भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में दुकान में रखा सारा कपड़ा और फर्नीचर जलकर राख हो गया। दुकान के मालिक सुखबीर सिंह सोनी ने भावुक होकर बताया कि उन्हें सुबह करीब 5 बजे फोन आया कि उनकी दुकान से धुआं निकल रहा है।

मौके पर पहुंचने पर पता चला कि दुकान में आग लगी हुई थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनका करीब 20 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था। सोनी ने खुद को एक गरीब व्यक्ति बताते हुए यह उनके लिए बहुत बड़ी क्षति बताया और सरकार से मुआवजे की मांग की है।

आग बुझाने के अभियान में डेरा सच्चा सौदा के ग्रीन एस सेवक भी फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की मदद के लिए मौके पर पहुंचे। 85 सदस्यों सहदेव इन्सां और भगवान इन्सां ने बताया कि सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे और सेवादारों ने आग बुझाने में मदद की, साथ ही दुकान से जला हुआ सामान बाहर निकालने में भी सहयोग किया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस दौरान पुलिस के जवान भी मौके पर मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News