Jalandhar: मॉडल टाउन की दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 07:14 PM (IST)

जालंधर: जालंधर के मॉडल टाउन में ऑपटी प्लाजा नामक दुकान में आग लगने की खबर सामने आई है। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि आग ने कुछ ही समय में काफी प्रचंड रूप ले लिया।

जानकारी के अनुसार इस दुकान में आईवियर और सनग्लासेस का सामान मिलता है। ऑपटी प्लाजा में लगी आग के कारण आस-पास की दुकानों में भी आग लगने का खतरा है, क्योंकि आग लगने की वजह से धुँआ उठ रहा है और मार्केट में फैल रहा है। बता दें कि गर्मियों की छुट्टियों के चलते मॉडल टाउन की काफी दुकानें बंद हैं। घटना की जानकारी दमकल विभाग को शीघ्र ही दी गई, जिसके बाद विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News