शहर की मशहूर टायरों की दुकान में लगी भीषण आग, हुआ लाखों का नुकसान

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 01:27 PM (IST)

अबोहर: गऊशाला रोड़ पर स्थित टायरों की दुकान पर अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। दुकान से धुंआ उठता देख आसपास के दुकानदारों ने दुकान मालिक व फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिस पर दुकान मालिक व फायर ब्रिगेड की गाडियां की मौके पर पहुंची व कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी अनुसार दोपहर 11 बजे गोशाला रोड वर्मा टायरों की दुकान पर अचानक धुंआ निकलता देख आसपास के दुकानदारों ने दुकान मालिक शाम लाल व फायर ब्रिगेड कर्मियों को सूचित किया। टायरों की दुकान से धुंआ ज्यादा निकलते देखकर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों व कर्मी मौके पर पहुंचे। दुकान लंबी होने के कारण फायर ब्रिगेड के करीब 10-15 कर्मियों ने करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद मुश्किल से आग पर काबू पाया, जिसके बाद उसके बाद टायरों व अन्य सामान को बाहर निकाला गया । दुकान के अंदर एक हवा वाली टंकी भी रखी हुई थी जिसे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आग लगने से दुकान मालिकों को लाखों रूपए का नुकसान होने का अनुमान है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News