पुलिस के हाथ लगी सफलता, हेरोइन सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 03:27 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : जिला फिरोजपुर में एस.एस.पी. भूपिंदर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में चलाए जा रहे युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के तहत अलग-अलग थानों की पुलिस ने 5 आरोपीयों को 27.60 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के ए.एस.आई. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी ने गश्त के दौरान आरोपी जरनैल सिंह उर्फ गोरा को शक के आधार पर काबू करके उससे 03.50 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
दूसरी और सदर फिरोजपुर एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर गुरविंदर कुमार ने बताया कि उनकी पुलिस गश्त करते हुए जब पुलिस लाइन फिरोजपुर के पास पहुंची तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली के रवि पुत्र जगजीत और सचविंदर उर्फ सुच्चा नाम के आरोपी हेरोइन लेकर बेचने के लिए किले वाला चौक पर खड़े हुए हैं तो पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनसे तलाशी लेने पर 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
थाना घल्लखुर्द के एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि गश्त करते हुए उनकी पुलिस पार्टी ने राणा पुत्र सुखदेव को काबू करके उससे 9.10 ग्राम हेरोइन बरामद की। वहीं थाना फिरोजपुर कैंट की एएसआई गुरकंवलजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पुलिस पार्टी ने गश्तके दौरान एक मुला फैशन युवक को काबू करके जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम गोविंदा पुत्र जनक राज बताया जिससे तलाशी लेने पर 5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए आरोपीयों के खिलाफ थाना सिटी फिरोजपुर, थाना कैंट, थाना सदर फिरोजपुर और थाना घल्लखुर्द में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here