वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में लगी भीषण आग, जानवरों में मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2024 - 06:38 PM (IST)

बमियाल/दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): सीमावर्ती क्षेत्र के गांव कथलौर के पास रावी नदी के किनारे स्थित वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जोकि  करीब 1700 एकड़ में फैले हुई है जिसमें अचानक आग लगने से कुदरती जीवों के साथ पूरे जंगल में भारी नुकसान होने की खबर सामने आई है। दरअसल, यह आग दोपहर में अचानक लगी और धीरे-धीरे आग ने फैलते हुए लगभग आधे जंगल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे जानवरों को भारी नुकसान हुआ। कई जानवर अपनी जान बचाने के लिए जंगल से बाहर भागते दिखे।  माना जा सकता बहुत ही बड़ा नुकसान कुदरत का हुआ है  जिसमें हरे पेड़ों समेत जानवरों की जान चली गई है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक वाइल्ड लाइफ सेंचुरी देश भर में एक महत्वपूर्ण वाइल्ड लाइफ सेंचुरी माना जाता है जिसमें जंगली जानवरों के अलावा जंगली गाय, जंगली सूअर, हिरण, मोर, हिरण आदि कई जीव-जंतु रहते थे। पंजाब सरकार ने अभी दो साल पहले ही इसे एक पर्यटन हब बनाया था जिसके कारण अधिकांश लोग अपने बच्चों और परिवारों को इस वन्यजीवों को देखने के लिए पहुंचते थे। 

PunjabKesari

जिसमें लोगों को इलेक्ट्रिक कार, साइकिल आदि के माध्यम से इस वाइल्ड लाइफ में अंदर घूमने की व्यवस्था की गई। लेकिन आज अचानक इस वन्य जीव के अंदर आग लगने से पूरा वन्य जीव आग की भेंट चढ़ गया, जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक अनुमान लगाया जा चुका था कि सैकड़ों जानवर जल गए होंगे। 

इस मौके पर आग बुझाने के लिए नजदीकी गांव कथलौर के लोगों का भी बड़ा योगदान रहा और लोग अपने ट्रैक्टर ट्रॉली और पानी की टंकियां लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। इसके अलावा गांव के युवाओं द्वारा घायल जीव-जंतुओं  का इलाज करने का प्रयास किया गया और उन्हें नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की गयी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News