बेखौफ चोरों ने जिले में मचाया आतंक, इलाका निवासियों में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 05:50 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): दीनानगर शहर में चोरियों का सिलसिला जारी है। चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, गत रात फिर चोरों ने दीनानगर के कृष्णा नगर कैंप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बातचीत के दौरान दुकान मालिक गुलशन कुमार ने बताया कि कृष्णानगर कैंप में फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे उनकी इलेक्ट्रिकल की दुकान है।
दुकान मालिक ने बताया कि, जब उसने रोजाना की तरह सुबह करीब 10.30 बजे दुकान खोली तो यह देखकर हैरान रह गया। इसकी दुकान की पिछली दीवार चोरों ने तोड़ी हुई थी। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों ने 25 किलो तांबे का तार, मोटर, नए पंखे सहित लोगों द्वारा मुरम्मत कराए गए पंखे और 2500 रुपये नकद चुरा लिए। इस बीच, शहर पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। दीनानगर पुलिस ने मौका मुआयना कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इलाका वासियों ने पुलिस प्रशासन व अन्य अधिकारियों से मांग की है कि क्षेत्र में रात्रि पुलिस गश्त तेज की जाए ताकि आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here