लुधियाना में देर रात बड़ा हादसा, इस मार्कीट में लगी भीषण आग, कई दुकानें जल कर राख
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 11:45 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा सामने आया, जब दुगरी रोड पर स्थित कार एसेसरीज की दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। जानकारी के मुताबिक, आग आत्म नगर चौकी के नजदीक दुगरी रोड पर लगी। देखते ही देखते आग ने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानों में रखी महंगी कार एसेसरीज और अन्य सामान पल भर में धुएं और लपटों में बदल गया। अनुमान है कि लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है।
इस घटना में पंजाब भाजपा नेता जीवन गुप्ता की दुकान भी पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई। इससे इलाके में सियासी हलकों में भी चर्चा का माहौल बन गया है। जीवन गुप्ता स्वयं मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन से इस घटना की विस्तृत जांच और पीड़ित दुकानदारों को राहत देने की मांग की है। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने खुद अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि हालात काबू से बाहर हो गए। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कई फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। अधिकारियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट या गैस सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से आग लगी होगी, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है।