पंजाब में बच्चों से भरी स्कूल बस के साथ बड़ा हादसा, 1 छात्र की मौत (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2022 - 12:37 PM (IST)

टांडा(वरिंदर पंडित) : जालंधर-पठानकोट हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप दसूहा के पास शुक्रवार को एक स्कूल बस को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 1 बच्चे की मौत जबकि करीब 13 बच्चे गंभीर घायल हो गए। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब साढ़े 7 बजे हुआ। जब टांडा से एक निजी स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी। इसी बीच जब बस रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो जालंधर की ओर से आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस बीच बस में सवार कई बच्चे घायल हो गए, जिनमें से 9वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरमन सैनी पुत्र प्रदीप सिंह निवासी लौधी चक्क टांडा के रूप में हुई है। 

PunjabKesari

जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बस में करीब 12-14 बच्चे, एक ड्राइवर और एक कंडक्टर सवार थे। फिलहाल इस घटना के बाद स्कूली बच्चों के अभिभावकों में दहशत का माहौल है। फिलहाल ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News