Ludhiana : लूट की बड़ी वारदात, कार सवार लुटेरे ने आटो चालक से उड़ाई नकदी

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 05:43 PM (IST)

लुधियाना : शहर में क्राइम चरम पर है। बेशक पुलिस सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन आए दिन शहर में हो रही चोरी, लूट-खसूट, मर्डर जैसी घटनाएं कुछ और ही बयान कर रही हैं। दरअसल शहर में एक और लूट का मामला सामने आया है, जिसमें कुछ कार सवार युवकों ने एक आटो चालक से लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि लुटेरे इस दौरान आटो चालक से 6 हजार रुपए भी ले उड़े। घटना दौरान जब आटो चालक ने लुटेरों का विरोध करना चाहा तो उन्होंने उस पर हमला कर दिया तथा पिस्टल का बट मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना लुधियाना के पक्खोवाल रोड की बताई जा रही है, जहां पर एक ऑटो चालक को कार सवार व्यक्ति ने टक्कर मार दी। कार चालक ने पिस्टल के बल पर उससे 6 हजार और मोबाइल लूट लिया। इतना ही नहीं, उसके सिर पर पिस्टल का बट मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

अस्पताल में उपचाराधीन पीड़ित आटो चालक का कहना है कि कार सवार काफी देर से उसका पीछा कर रहा था और उसे कई बार टक्कर भी मारी। इसके बाद जैसे ही वे पक्खोवाल रोड पर पहुंचे तो उक्त कार सवार ने उसे घेर लिया और उसके पास पड़ी 6000 रुपए की नकदी भी छीन ली तथा उससे मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार बताया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News