अति दुर्लभ बॉम्बे ब्लड ग्रुप वाला शख्स लुधियाना में मिला

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 05:01 PM (IST)

लुधियानाः अति दुर्लभ बॉम्बे ब्लड ग्रुप वाला शख्स लुधियाना में भी मिल गया है। हालांकि यह शख्स मूलरूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले का रहने वाला है, लेकिन पिछले 15 सालों से वह लुधियाना के शिवपुरी में रह रहा है।

 

दरअसल, राम अजूर को भी इसकी जानकारी नहीं थी। यह खुलासा तब हुआ, जब वह गंभीर रूप से बीमार होने पर सीएमसीएच में भर्ती हुए। सीएमसीएच का दावा है कि राम अजूर लुधियाना में पहला ऐसा शख्स है, जिसका ब्लड ग्रुप बॉम्बे श्रेणी का है। लिहाजा सीएमसीएच प्रबंधन मरीज की पूरी देखभाल में जुट गया है।

 

सीएमसीएच के ब्लड बैंक इंचार्ज व पंजाब के पहले ट्रांसफ्यूज मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. ऐकज जिंदल के अनुसार राम अजूर को 2 मई को गंभीर स्थिति में क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में दाखिल करवाया गया। तीन मई को हुई जांच में उसके एनीमिया व डायबिटीज से पीड़ित होने की पुष्टि हुई। तत्काल इलाज के लिए खून की जरूरत थी। इसके चलते ब्लड ट्रांसफ्यूजन का निर्णय लिया गया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News