Breaking: जालंधर में बीच सड़क धधकी थार! धमाके के बाद मचा हड़कंप
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 10:45 PM (IST)

जालंधर (सोनू/महेश): जालंधर में एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। थाना पतरारा क्षेत्र में, जालंधर-हुशियारपुर रोड पर, गांव जौहल बोलीना के मछली गेट के पास, एक थार कार और एक्टिवा स्कूटर की टक्कर हो गई। इस हादसे में गांव नौली के पूर्व सरपंच हरदेव सिंह नौली (लगभग 70 साल) की मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना पतरारा की पुलिस टीम, थाना मुखी एसआई कृष्ण गोपाल की अगुवाई में मौके पर पहुंची और घायल हरदेव सिंह को स्थानीय जौहल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण थार गाड़ी थी, जिसे एक लड़की चला रही थी। गाड़ी बेकाबू हो गई और यह हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि थार गाड़ी चालक लड़की ने एक्टिवा सवार को लगभग आधा किलोमीटर तक घसीट लिया। इस कारण एक्टिवा चालक की मौत हो गई और एक्टिवा घिसटने से निकलने वाली चिंगारियों से थार गाड़ी में आग लग गई और गाड़ी पूरी तरह जल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थार गाड़ी डिवाइडर से टकराकर रुकी, और उस समय कार चालक लड़की और उसका साथी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। जैसा कि बताया गया, पूर्व सरपंच हरदेव सिंह नौली 15 साल तक गांव नौली के सरपंच रहे और समाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते थे, इस वजह से समाज में उनकी अच्छी पहचान थी।
इस बारे में मृतक हरदेव सिंह के दामाद सुखबीर सिंह ने बताया कि हरदेव सिंह गांव नौली से दवा लेने के लिए लगभग 5:30 बजे निकले थे। 6:30 बजे उनका फोन आया कि वह घर लौट रहे हैं। लगभग 7:15 बजे उन्हें सूचना मिली कि हरदेव सिंह का एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद वे तुरंत अस्पताल पहुंचे, लेकिन हरदेव सिंह की मौत हो चुकी थी।
परिवार ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि हादसे के दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए। थाना मुखी एसआई कृष्ण गोपाल ने बताया कि परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हादसे में शामिल थार गाड़ी चालक की जल्द पहचान कर ली जाएगी। मृतक के शरीर को स्थानीय जौहल अस्पताल में रखा गया है और कानूनी कार्रवाई जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here