रेलवे की स्पेशल टीमों का Action, स्टाफ में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 09:55 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): स्वच्छ आहार दिवस के मौके पर रेलवे की विशेष टीमों ने ट्रेनों की पैंट्री कारों और बेस किचन में औचक जांच शुरू कर दी, जिससे संबंधित स्टॉफ में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में भोजन तैयार करने से लेकर परोसने तक की हर प्रक्रिया की गहन जांच की गई, कमियों को लेकर सुधार के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

सुबह से शुरू हुए अभियान के दौरान कमर्शियल, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, सुपरवाइजर, तकनीकी विशेषज्ञों की टीमों ने पैंट्री कारों में छापेमारी शुरू की। इस मौके बर्तनों की सफाई, खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, भंडारण व्यवस्था, कर्मचारियों की स्वच्छता व यूनिफॉर्म की स्थिति तक बारीकी से जांच की गई। कई जगहों पर सफाई में लापरवाही और बर्तनों में गंदगी पाए जाने पर संबंधित स्टाफ को तुरंत चेतावनी दी गई। वहीं, बेस किचन में भोजन तैयार करने के क्षेत्र, कुकिंग प्लेटफॉर्म, स्टोर रूम और वॉश एरिया की सफाई का स्तर भी परखा गया।

PunjabKesari

अधिकारियों ने जांच के दौरान यह भी सुनिश्चित किया कि यात्रियों को केवल ताजा और सुरक्षित भोजन ही परोसा जाए। कर्मचारियों की चिकित्सीय जांच की गई और स्वास्थ्य प्रमाणपत्रों की वैधता की पुष्टि भी की गई। साथ ही कूड़ा प्रबंधन प्रणाली की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिया गया कि पैंट्री कारों में स्मार्ट डस्टबिन अनिवार्य रूप से लगाए जाएं ताकि गंदगी का निपटान वैज्ञानिक तरीके से किया जा सके।

टीमों ने ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों से खान-पान की गुणवत्ता और अन्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। बताया जा रहा है कि कुछ यात्रियों ने खाने की गुणवत्ता की सराहना की, वहीं कुछ ने और सुधार की आवश्यकता जताई। अधिकारियों ने मौके पर ही फीडबैक दर्ज किया और संबंधितों को सेवा स्तर में सुधार के लिए निर्देशित किया।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छ आहार दिवस का उद्देश्य यात्रियों को स्वादिष्ट व स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक भोजन उपलब्ध करवाने से प्रेरित है। आने वाले दिनों में भी ऐसी औचक जांचें जारी रहेंगी, किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News