Punjab के Ex Minister कालिया के घर ग्रेनेड हमले में बड़ा खुलासा, NIA की चार्जशीट से खुला राज
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 10:34 AM (IST)

पंजाब डेस्क : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जालंधर में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले की जांच में एक और अहम कदम उठाया है। एजेंसी ने इस मामले में चार व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।
इन 4 आरोपियों में से अब तक यूपी निवासी सैदुल अमीन और हरियाणा निवासी अभिजोत जांगड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं यमुनानगर निवासी कुलबीर सिंह और करनाल निवासी मनीष उर्फ काका फरार है। इन सभी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
NIA की जांच में खुलासा हुआ है कि यह हमला किसी व्यक्तिगत रंजिश का नहीं, बल्कि एक संगठित आतंकी साजिश का हिस्सा था। एजेंसी के अनुसार, प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े कुलबीर सिंह और मनीष उर्फ काका राणा ने मिलकर इस वारदात की योजना बनाई थी। उनका मकसद पंजाब के प्रमुख राजनीतिक नेताओं को निशाना बनाना था।
यह घटना 7 अप्रैल 2025 की रात घटी थी, जब जालंधर में पूर्व भाजपा मंत्री मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड फेंका गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए, 12 अप्रैल 2025 को NIA ने जांच अपने हाथों में ली थी। फिलहाल एजेंसी दोनों फरार आरोपियों की तलाश में विभिन्न राज्यों में छापेमारी कर रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here