मशहूर ‘हार्ट अटैक पराठे’ स्टॉल पर पुलिस व मालिक आमने-सामने, Video में देखें कैसे मचा बवाल
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 01:39 PM (IST)

जालंधर: भारत के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी पराठे खिलाने वाले जालंधर के मॉडल टाउन में स्थित लोकप्रिय स्टॉल ‘हार्ट अटैक पराठे वाले’ के मालिक बीर दविंदर सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीर ने दावा किया है कि थाना डिवीजन नंबर-6 के SHO और उनकी टीम ने बिना वजह उनके साथ धक्का-मुक्की की और दुकान को बंद करवाने के लिए दबाव बनाया।
दरअसल, बीर दविंदर सिंह की पराठे की दुकान पिछले तीन महीनों से जालंधर के मॉडल टाउन इलाके में रात के समय लोकप्रिय होती जा रही है। उनका स्टॉल इतना मशहूर हो गया है कि यहां देर रात भी भारी भीड़ जुटती है। सोशल मीडिया पर उनके पराठों के वीडियो वायरल होने के बाद यह दुकान और भी चर्चा में आ गई है।
हालांकि, इसी लोकप्रियता के बीच बीर ने पुलिस की कार्रवाइयों को लेकर गंभीर आपत्ति जताई है। बीर ने बताया कि कुछ दिन पहले पुलिस ने दुकान के संचालन को लेकर कई सवाल उठाए और उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई, जो जल्द ही हंगामे में बदल गई। बीर ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी शराब पीकर ड्यूटी पर थे और लगातार दुकान को बंद करवाने की कोशिश कर रहे थे।
कपिल शर्मा के आने पर भी विवाद हुआ था
बीसवीं सदी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी 29 दिसंबर 2023 की रात अपने परिवार के साथ यहां पराठे खाने आए थे। उस समय भी पुलिस ने दुकान के मालिक के साथ विवाद किया था। बीर का आरोप है कि कपिल शर्मा के दौरे के अगले ही दिन पुलिस ने उन्हें थाने ले जाकर परेशान किया, यहां तक कि उनके साथ मारपीट और धमकियां भी दी गईं। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री और डीजीपी से न्याय की गुहार लगाई है।
ग्राहकों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया
घटना स्थल पर मौजूद कई ग्राहक भी पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करते दिखे। उन्होंने स्टॉल मालिक के समर्थन में आवाज उठाई और कहा कि दुकान चलने में कोई गड़बड़ी नहीं है। पुलिस ने बीर के आरोपों को निराधार बताया है और कहा कि दुकान के संचालन में नियमों का पालन होना आवश्यक है। पुलिस का कहना है कि कोई भी कार्रवाई कानून के दायरे में ही की जाती है। जालंधर के इस मशहूर ‘हार्ट अटैक पराठे वाले’ स्टॉल के मालिक और पुलिस के बीच चल रहे विवाद ने स्थानीय लोगों में काफी चिंता और चर्चा पैदा कर दी है। पराठे के शौकीनों के लिए यह दुकान एक लोकप्रिय जगह बनी हुई है, लेकिन अब इस विवाद ने इसकी छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या कहना है पुलिस का?
एसएचओ अजायब सिंह औझला ने इस पूरे मामले पर कहा कि शिकायत मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और स्थिति को काबू में किया गया। उन्होंने बीर के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस की ड्यूटी में कोई गड़बड़ी नहीं हुई और आरोप पूरी तरह से गलत हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here