Jalandhar : मशहूर मार्केट के पास फॉर्च्यूनर सवार रईसजादे के बेटे ने मचाया हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 12:34 AM (IST)

जालंधर : शहर की जौहल मार्केट के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। जानकारी के अनुसार एक रईसजादे के बेटे ने अपनी तेज़ रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी से सामने से आ रही टैक्सी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि आसपास खड़े लोगों की कुछ पलों के लिए सांसें थम गईं और मौके पर अफरातफरी मच गई।

टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि टैक्सी के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आवाज इतनी तेज़ थी कि पूरा इलाका गूंज उठा और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। घटना के बाद आसपास बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना नंबर 6 की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। कार चालक को कुछ मामूली चोटें आई हैं, जिसे नज़दीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

 


 
हालांकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फॉर्च्यूनर सवार युवक ने संभवतः शराब पी रखी थी, जिसके चलते उसने नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस पहलू की भी गहन जांच की जाएगी और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। टैक्सी चालक और आसपास मौजूद लोग सुरक्षित हैं। हालांकि, दोनों गाड़ियों को काफ़ी नुक़सान पहुंचा है।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। ड्राइवर की मेडिकल जांच करवाई जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे। अगर शराब पीकर गाड़ी चलाने की पुष्टि होती है तो आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News