Jalandhar के मशहूर मंदिर में कंजक पूजन के दिन चमत्कार! दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 12:52 PM (IST)

जालंधर: नवरात्रों के अवसर पर कंजक पूजन के दिन सूदा चौक स्थित मशहूर महावीर मंदिर में एक अनोखी घटना देखने को मिली। जानकारी के अनुसार मंदिर में विराजमान माता रानी की मूर्ति अचानक अपने आप हिलने लगी। इस घटना के बाद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि हर साल नवरात्रों में मंदिर में दुर्गास्तुति का पाठ किया जाता था, लेकिन इस बार किसी कारण यह पाठ प्रारंभ नहीं हो सका। हालांकि, आज माता की मूर्ति हिलने के बाद श्रद्धालुओं के आग्रह पर दुर्गास्तुति का पाठ शुरू कर दिया गया। एक श्रद्धालु महिला ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे जब वह दर्शन करने पहुंची, तो माता की मूर्ति लगभग 10 बार हिलती हुई उसने खुद देखी। इसके बाद उसने मोहल्ले के लोगों को सूचना दी, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचने लगे।
दूसरे श्रद्धालु ने बताया कि करीब 11 बजे पुजारी के आने तक भी मूर्ति हिलती रही। सभी लोग इस घटना को माता रानी का चमत्कार मान रहे हैं। वर्तमान में मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं और लोग दर्शन के लिए लगातार पहुंच रहे हैं।