Jalandhar में Hospital की कैंटीन से शुरू हुआ खेल, Pregnant होने पर लड़की ने खोली पोल...
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 11:50 AM (IST)

जालंधर: शहर में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। नकोदर रोड स्थित एक अस्पताल की कैंटीन में काम करने वाली 21 वर्षीय युवती से पवन कुमार नामक युवक ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए और उसे प्रेग्नेंट कर दिया।
पीड़िता मूलतः बिहार की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया कि पवन कुमार ने खुद को कुंवारा बताया और कैंटीन के पीछे बने कमरे में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने आरोपी से शादी करने को कहा, तो उसने असली सच बताया कि वह शादीशुदा है। पीड़िता वर्तमान में 6 महीने की गर्भवती है। थाना 6 के एसएचओ अजायब सिंह ने पुष्टि की कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तुरंत जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।