Jalandhar वासियों को मिलेगी बड़ी राहत, फिर से शुरू हुआ करोड़ों का प्रोजेक्ट
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 02:00 PM (IST)

जालंधर : शहरवासियों के लिए खुशखबरी है, दरअसल, नगर निगम ने लंबे समय से रुकी पड़ी 10 सड़कों के निर्माण कार्य को फिर से गति दे दी है। शहर में लुक-बजरी की 10 सड़कों का निर्माण 3.64 करोड़ रुपये का होगा, जिसके लिए 30 अक्तूबरकी डेडलाइन दी है। 3.64 करोड़ रुपए की लागत से मॉडल टाउन, अर्बन एस्टेट सहित शहर की 10 सड़कों का नवनिर्माण किया जाएगा।
बारिश के कारण रुका पड़ा काम अब दोबारा शुरू हो चुका है और निगम ने लक्ष्य तय किया है कि सभी सड़कें 30 अक्तूबर तक तैयार हो जाएंगी। शहर के कई इलाकों में नई टारिंग और सुधार कार्य दिखाई देने भी लगे हैं। ऐसे में इन टूटी सड़कों पर वाहन चालकों और राहगीरों की काफी परेशानियां हल हो जाएगी। बता दें कि, निगम हद के अंदर लंबे समय से लुक बजरी की सड़के टूटी हुई है। इसके चलते सरफेट वाटर प्रोजेक्ट में मेन सड़कों को पर पानी की लाइन बिछाने का काम जारी है, जिस कारण सड़के टूटी और लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। बारिश के दिनों में सड़कों पर पानी इकट्ठा होने लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कई वाहन हादसे का शिकार हुए। जिसके चलते मेयर वनीत धीर और कमिश्नर संदीप ऋषि ने लुक-बजरी सड़कों का निर्माण जल्द सी जल्दी करने का आदेश दिया।
ऐसे में शहर की गढा, मॉडल टाउन और प्रकाश नगर में सड़कों का निर्माण करना शुरू कर दिया है। इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए एसई रजनीश डोगरा ने बताया कि, अब मौसम गर्म होने के चलते लुक-बजरी के प्लांट शुरू होने पर सड़कों का निर्माण भी शुरू हो गया है। निगम अधिकारियों ने बताया कि सड़कों की मजबूती और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। निर्माण पूरा होने के बाद लोगों को गड्ढा मुक्त और सुगम सड़कों की सुविधा मिलेगी।
इन प्रमुख सड़कों का निर्माण होगा:
कैनाल रोड से गंदा नाला — 29.24 लाख रुपए
कोट सदीक नगर से तिलक नगर — 33.6 लाख रुपए
श्री गुरु रविदास धाम की बैक साइड — 25.21 लाख रुपए
जेपी नगर मेन रोड — 47.54 लाख रुपए
कुटिया रोड — 29.82 लाख रुपए
मॉडल टाउन चिनार टेंट हाउस रोड — 20.16 लाख रुपए
वार्ड 33 में गोल मार्केट से बख्तावर सिंह मार्ग — 28.13 लाख रुपए
जीत नगर से शमशान घाट तक — 13.23 लाख
एस-37 अर्बन एस्टेट फेज-2 की सड़क —24.27 लाख रुपए
बीएमसी चौक सौंदर्यीकरण, कूल रोड फुटपाथ —74.82 लाख रुपए
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here