Jalandhar के वकीलों का बड़ा ऐलान, आज Court जानें से पहले पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 09:21 AM (IST)

जालंधरः जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट मनदीप सिंह सचदेवा को कनाडा में बैठे एक व्यक्ति द्वारा फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकियों के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

इस मामले में जालंधर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सैम नामक युवक को पूछताछ के बाद छोड़ देने से वकीलों में गहरा रोष उत्पन्न हो गया है। इसे लेकर आज जहां जिला बार एसोसिएशन ने नो वर्क डे रखा जबकि शाम को मीटिंग पर मंगलवार को भी जिला बार एसोसिएशन द्वारा प्रदेश स्तरीय नो वर्क डे रखने का ऐलान किया है। इस मुद्दे पर जिला बार एसोसिएशन जालंधर की एक आपात बैठक बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता बार के प्रदार आदित्य जैन व सचिव रोहित गंभीर ने संयुक्त रूप से की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पुलिस इस गंभीर मामले में ढीली कार्रवाई कर रही है और आरोपियों को पकड़ने में लापरवाही बरती जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News