Jalandhar में दिल दहला देने वाला हादसा, एक झटके में व्यक्ति की मौ+त
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 10:21 AM (IST)

जालंधर (महेश): चौगिट्टी फ्लाईओवर पर शुक्रवार को ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जो कि अपने घर से बाइक पर पी.ए.पी. चौक की तरफ से आ रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही पहले सडक़ सुरक्षा फोर्स के कर्मचारी और उसके बाद थाना रामा मंडी की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की।
हादसे के बाद चौगिट्टी फ्लाईओवर पर कुछ समय के लिए जाम भी लग गया, जिसे ट्रैफिक पुलिस के प्रयासों से खुलवाया गया। ए.एस.आई. सुरजीत सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान राकेेश कुमार पुत्र सरवन कुमार निवासी सैनिक विहार कालोनी गांव खुसरोपुर थाना सदर जमशेर जालंधर के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि मृतक व्यक्ति को टक्कर मारने वाले ट्रक की अभी तक पहचान नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किए जा रहे हैं। हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक ढिलवां के पास देखा गया है लेकिन उसके चालक व नंबर का पता नहीं चल सका है। पुलिस द्वारा अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ए.एस.आई. सुरजीत सिंह ने कहा कि पुलिस मृतक राकेश कुमार का शनिवार को सुबह पोस्टमार्टम करवाएगी। शव को सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने एक ट्राला चालक को मौके से पकड़ा था लेकिन उसके चालक तथा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को एक अन्य ट्रक ने टक्कर मारी है और उसी ट्रक के नीचे आने से मृतक राकेश कुमार की दोनों टांगे कुचली गई थीं।