Alert! Jalandhar में बंद रहेंगे ये Main रास्ते, घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ें...

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 10:06 AM (IST)

पंजाब डेस्कः जालंधर के लोगों के लिए जरूरी खबर है। अगर आप आज इन रास्तों से गुजर रहे हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि यहां ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा और कई रास्ते बंद रहेंगे। दरअसल, भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में आज प्राचीन भगवान वाल्मीकि मंदिर से विशाल श्रद्धालु जत्था अमृतसर के लिए रवाना होगा।

भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी पंजाब एवं वाल्मीकि वेलफेयर ट्रस्ट शक्ति नगर के चेयरमैन विपन सभ्रवाल ने बताया सातवीं विशाल वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर बस यात्रा प्राचीन अली मोहल्ला से भगवान वाल्मीकि जी महाराज की पावन पालकी साहिब के साथ निकाली जाएगी। यह यात्रा बस्ती अड्डा, सब्ज़ी मंडी चौक, पटल चौक, वर्कशॉप चौक, मकसूदां मंडी चौक और विधिपुर रेलवे फाटक से होकर अमृतसर के लिए आगे बढ़ेगी। इस वजह से आज इन रूट्स पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।

यह यात्रा दोपहर1 बजे तक रवाना होगी और श्रद्धालुओं का बड़ा जत्था शामिल रहेगा। प्रशासन ने अपील की है कि लोग अनावश्यक रूप से इन रास्तों से न गुजरें और वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें। इस मौके पर संत महात्मा और समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। यात्रा को लेकर प्रशासन और आयोजकों ने सुरक्षा व प्रबंधों का भी खास ध्यान रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News