Jalandhar: मारुति शोरूम के बाहर मचा हड़कंप, 2 वाहनों की आमने-सामने भयानक टक्कर

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 01:47 PM (IST)

जालंधर : जिले में 2 वाहनों की भयानक टक्कर होने की घटना सामना आई है। मिली जानकारी के अनुसार शाहकोट में मारुति शोरूम के बाहर 2 मोटरसाइकिलों की भयानक टक्कर हो गई। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरा मच गई।

बताया जा रहा है कि, इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर पति-पत्नी और दूसरी पर एक युवक सवार था। इस दौरान दोनों वाहनों की भयानक टक्कर हो गई, जिसमें सभी घायल हो गए। घायलों को तुरन्त अस्पताल भर्ती कवराया गया जहां से 2 लोगों को इलाज के बाह रैफर कर दिया गया। घायलों में मनप्रीत निवासी शाहकोट अपने बुलेट पर सवार होकर किसी काम से मलसियां की ओर जा रहा था। वहीं दूसरी ओर मलसियां की तरफ से शाहकोट लौट रहे शाहकोट निवासी शिंगारा सिंह अपनी पत्नी कुलवंत कौर के साथ बाइक पर आ रहे थे। 

इस दौरान जब दोनों वाहन मारुति शोरूम के पास पहुंचे तो अचानक दोनों में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गईं। इस दौरान टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में घायलों को तुरन्त लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल शाहकोट पहुंचाया। डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News