जालंधर की इस मार्केट में गुंडागर्दी का नंगा नाच, पुलिस के सामने आपस में भिड़े युवक
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 11:58 PM (IST)

जालंधर : शहर की पी.पी.आर. मार्कीट में हंगामा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि देर रात पी.पी.आर. मार्कीट में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला, जिसमें जमकर हथियार चले। 'अपना चाय वाला' से शुरू हुई थी लड़ाई, फिर 'फॉरएवर फूडी' के बाहर एक-दूसरे को पीटा।
बताया जा रहा है कि कुछ नौजवान पुलिस के सामने ही आपस में भिड़ गए तथा इस दौरान एक युवक की पगड़ी तक उतर गई। लोगों का कहना है कि पी.पी.आर. मार्कीट शराबियों की पहली पसंद बनती जा रही है, जिस कारण यहां अकसर कोई न कोई विवाद या लड़ाई झगड़े का मामला देखने को मिलता है। हैरानी तो तब हुई जब झगड़ा होता देख वहां पर मौजूद पुलिस मूक दर्शक बनी रही। फिलहाल लड़ाई के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन जैसे ही खबर संबंधी कोई अपडेट सामने आती है, तो खबर अपडेट कर दी जाएगी।