युद्ध नशे विरुद्ध: जालंधर पुलिस ने इस नशा तस्कर की संपत्ति को किया ध्वस्त
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 11:04 PM (IST)

जालंधर : पंजाब सरकार की नशा विरोधी पहल 'युद्ध नशे के विरुद्ध' के तहत एक निर्णायक कदम उठाते हुए, जालंधर नगर निगम ने कमिश्नरेट पुलिस जालंधर के सहयोग से मंगलवार को बस्ती गुजा क्षेत्र में एक कुख्यात नशा तस्कर से संबंधित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि आरोपी सचिन लाडी, पुत्र यशपाल, निवासी डब्ल्यूजे-62, बस्ती गुजा की अवैध संपत्ति को ध्वस्त किया गया है। सचिन लाडी एक कुख्यात नशा तस्कर है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 10 एफआईआर दर्ज हैं।
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई ड्रग माफिया के लिए एक सख्त संदेश है। अवैध संपत्तियों को नष्ट कर हम न केवल कानून लागू कर रहे हैं बल्कि अपने समाज को नशे की चपेट से भी बचा रहे हैं।
कमिश्नर ने नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए नागरिकों से अपील की कि वे नशे से संबंधित जानकारी सरकार के व्हाट्सएप नंबर 9779-100-200 पर साझा करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
वहीं, बस्ती गुजा निवासियों ने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया और इसे पंजाब को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here