जालंधर में बीच सड़क पूर्व इंस्पेक्टर का शर्मनाक कांड, CCTV में कैद हुआ सब

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 03:48 PM (IST)

जालंधर (सोनू): जालंधर देहात के थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव कपूर के कठार चौक में एक बुजुर्ग को लिफ्ट मांगना भारी पड़ गया। बुजुर्ग जगदेव सिंह ने आरोप लगाया है कि पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर ने उन्हें जोरदार धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और बेरहमी से मारपीट की।

jalandhar Adampur

जानकारी के अनुसार, बडाला माही गांव होशियारपुर के रहने वाले बुजुर्ग जगदेव सिंह दोपहर लगभग 2 बजे जालंधर से बस द्वारा उतरकर गांव कपूर में कठार चौक पर खड़े थे। इस दौरान उन्होंने सामने से आ रही स्कूटी को हाथ दिखाकर लिफ्ट मांगी। आरोप है कि स्कूटी चालक ने लिफ्ट देने के बजाय उन्हें जोर से धक्का दे दिया जिससे वह जमीन पर गिर पड़े।

पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उनकी पगड़ी उतारकर बाल पकड़कर बेरहमी से मारपीट की और फिर मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बुजुर्ग जगदेव सिंह अपने परिजनों और गांव के लोगों के साथ थाना आदमपुर पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News