जालंधर में श्री राम जयघोष विवाद: स्कूटी सवार युवक योगेश ने बताई पूरी कहानी

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 08:18 PM (IST)

जालंधर : शहर में श्री राम जयघोष को लेकर मुस्लिम युवकों द्वारा किए गए विवाद का मामला सामने आया है। इस विवाद में स्कूटी सवार युवक योगेश ने अपनी पूरी आप बीती सुनाई। योगेश ने बताया कि वह सड़क से गुजर रहा था, तभी मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग इकट्ठा होकर ‘अल्लाह हू अकबर’ और ‘सर से तन जुदा कर देंगे’ जैसे नारे लगा रहे थे।

योगेश ने दावा किया कि उसने और कुछ अन्य लोगों ने जवाब में जय श्रीराम के नारे लगाए। बाकी लोग तो वहां से चले गए लेकिन भीड़ ने योगेश को पकड़ लिया। उसने बताया, “मुझसे ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाने के लिए कहा गया। मैंने ‘जय श्रीराम’ कहा तो मुझे धमकियां दी गईं कि अगर मैंने अल्लाह हू अकबर नहीं बोला तो जान से मार देंगे। आसपास के लोगों ने मौके पर आकर मुझे किसी तरह बचाया।”

योगेश ने आगे बताया कि भीड़ ने उसके साथ मारपीट की और उसकी एक्टिवा की चाबी भी छीन ली। चौंकाने वाली बात यह है कि यह सबकुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ। उसने कहा, “पुलिस के सामने मुझे पीटा गया लेकिन किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की। मैंने मौके पर शिकायत भी दी थी।” इस घटना ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की मांग उठ रही है।

योगेश कुमार की पुलिस को शिकायत 

योगेश कुमार ने नवी बारादरी थाने में दी शिकायत में बताया कि 3 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे वह अपने निजी काम से कहीं जा रहे थे। रास्ते में मुस्लिम समुदाय से जुड़े कुछ लोग सड़क पर शोर-शराबा कर रहे थे। उन्होंने योगेश को रोक लिया और आगे बढ़ने नहीं दिया।

योगेश के अनुसार, उन लोगों ने उसे जबरदस्ती “अल्लाह हू अकबर” का नारा लगाने के लिए कहा। लेकिन जब उसने “जय श्रीराम” का नारा लगाया, तो भीड़ भड़क उठी और “सिर तन से जुदा कर देंगे” जैसे नारे लगाने लगी।

योगेश का आरोप है कि इसके बाद उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने उसकी स्कूटी की चाबी भी छीन ली और धमकाया कि यहां केवल “अल्लाह हू अकबर” ही बोलना होगा, “जय श्रीराम” नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News