हिंदू-मुस्लिम विवाद : जय श्रीराम के साथ ''हनुमान चालीसा'' से गूंज उठा जालंधर शहर
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 08:56 PM (IST)

जालंधर : पंजाब के जालंधर में शुक्रवार को हिंदु-मुस्लिम के बीच बवाल हो गया तथा दोनों समुदायों के बीच तीखी झड़प देखने को मिली। यहां तक कि गुस्से में आए मुस्लिम लोगों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाने वाले हिंदु युवक की पिटाई कर दी, जिसके बाद हिंदु समाज में रोष फैल गया तथा गुस्से में आए हिंदु संगठनों ने शहर के बी.एम.सी. चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया। मौके पर भाजपा नेताओं सहित कई लोग इकट्ठा हो गए और रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हिंदू संगठनों ने सड़क के बीच में ही बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया।
दरअसल विवाद तब शुरू हुआ जब मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग डी.सी.आफिस किसी बात को लेकर शिकायत लेकर जा रहे थे तो वहां 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाए जा रहे थे। इस दौरान वहां पर हिंदु युवक योगेश ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाने शुरू कर दिए, जिससे मुस्लिम भड़क गए और उन्होंने युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। युवक की पीटे जाने से हिंदु समुदाय में रोष की लहर पनप गई तथा उन्होंने गुस्से में आकर शहर का बी.एम.सी. चौक जाम कर दिया।
माहौल बिगड़ता देख बेशक वहां पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई, लेकिन पुलिस हिंदू संगठनों को समझाने में नाकाम रही। पुलिस ने शिकायत के आधार पर फिलहाल मुस्लिम नेता अयूब खान, नमीन खान व 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा कार्रवाई का भरोसा दिया है, लेकिन दूसरी तरफ हिंदू संगठनों ने कल शाम 5 बजे तक का अल्टीमेटम भी दे डाला है और कहा है कि अगर दोषियों को गिरफ्तार न किया गया तो कल पूरा शहर बंद कर दिया जाएगा।