''कौन बनेगा करोड़पति 17'' में जालंधर के कारपेंटर ने किया कमाल, जीते 50 लाख रुपए
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 06:11 PM (IST)

जालंधर : 18 सितंबर को सोनी टी.वी. के मशहूर शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' की शुरूआत रोलओवर प्रतियोगिता जालंधर के लांबड़ा के रहने वाले छिंदरपाल से हुई। उन्होंने बहुत ही अच्छे सवालों के जवाब दिए और 50 लाख रुपये जीत लिए। लांबड़ा के हुसैनपुर गांव के निवासी छिंदरपाल पेशे से कारपेंटर हैं, जिनका जीवन चुनौतियों से भरा रहा है। उन्होंने कड़ी मेहनत और ज्ञान के बल पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
उन्होंने 1 करोड़ के सवाल पर खेल छोड़ दिया और 50 लाख रुपये लेकर घर लौट गया। छिंदरपाल के कुछ सपने थे और उन्हें पूरा करने की चाहत उन्हें 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर ले आई। अमिताभ बच्चन भी उनसे काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा, "आपकी जो सोच है हमेशा हमारे दिलों में रहेगी।"
कौन बनेगा करोड़पति में छिंदरपाल न केवल हॉट सीट तक पहुंचा, बल्कि 50 लाख रुपये के सवाल का सही जवाब देकर धनराशि भी जीत ली। अमिताभ बच्चन ने उनसे 1 करोड़ रुपये का सवाल भी पूछा, लेकिन वह सही जवाब नहीं दे पाए और उन्होंने खेल बीच में ही छोड़कर 50 लाख रुपये की राशि जीत ली। इससे हुसैनपुर गांव में खुशी का माहौल बन गया। अमिताभ बच्चन ने एपिसोड की शुरुआत छिन्दरपाल से 7.50 लाख रुपये का 11वां सवाल पूछकर की।
सवाल: भारतीय भिक्षु बोधिधर्म के इतिहास से जुड़ी इनमें से कौन सी चीजे 2025 में नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान भेंट की गईं? छिन्दरपाल ने इसका सही जवाब दिया। इसके बाद उन्होंने बिना किसी लाइफ लाइन का इस्तेमाल किए 12.50 हजार रुपये का भी सही जवाब दिया।
छिन्दरपाल ने जीता लोगों का दिल
'कौन बनेगा करोड़पति 17' के एपिसोड में जब अमिताभ बच्चन ने 25 लाख की इनामी राशि के लिए सवाल पूछा, तो छिन्दरपाल को दो लाइफ लाइन का इस्तेमाल करना पड़ा। खुशकिस्मती से, उन्होंने सही जवाब देने में उसकी मदद की। फिर 50 लाख के सवाल के लिए छिन्दरपाल ने बिना किसी लाइफ लाइन का इस्तेमाल किए 50 लाख रुपये जीत लिए। इस दौरान अमिताभ बच्चन हैरान रह गए।
अमिताभ बच्चन ने एक करोड़ रुपये की इनामी राशि जीतने के लिए छिन्दरपाल से यह सवाल पूछा था।
प्रश्न- भारत के महान त्रिकोणमिति सर्वेक्षण के प्रमुख बनने से पहले, जॉर्ज एवरेस्ट ने 1814 से 1816 तक इनमें से किस द्वीप का सर्वेक्षण किया था?
चार विकल्प थे:
a) जेजू
b) जमैका
c) जर्सी
d) जावा।
छिन्दरपाल इस सवाल का जवाब काफी देर तक सोचते रहे, लेकिन उन्हें समझ नहीं आया। अमिताभ उन्हें सलाह देते रहे कि अगर वह चाहें तो खेल छोड़ सकते हैं। बहुत सोचने के बाद, छिन्दर ने फिर से खेल छोड़ दिया, लेकिन छोड़ने से पहले उन्हें एक उत्तर चुनना था। इसलिए छिन्दर ने विकल्प B चुना, लेकिन वह गलत था। सही उत्तर विकल्प D जावा था। इस प्रकार छिन्दर पाल 1 करोड़ रुपये जीतने से चूक गया और 50 लाख रुपये जीत गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here