जालंधर में हिंदू मुस्लिम विवाद : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त, इन रास्तों पर निकलने से पहले सावधान !
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 07:38 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में हिंदू-मुस्लिम के बीच विवाद काफी गरमा गया है तथा गुस्से में आए हिंदु संगठनों की तरफ से बी.एम.सी. चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया गया है, जिसके कारण शहर में अब ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
बताया जा रहा है कि बस स्टैंड से बी.एम.सी. चौक, नामदेव चौक से बी.एम.सी. चौक, ए.पी.जे. से बी.एम.सी. चौक और कूल रोड पर ट्रैफिक बुरी तरह से जाम हो गया है तथा राहगीरों को अपने अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं तथा पिछले करीब 2-3 घंटों से वाहन चालक इन सड़कों पर बुरी तरह से फंसे हुए हैं। वाहन चालक कहीं न कहीं से निकलने के लिए रास्ते ढूंढ रहे हैं, स्थिति जस की तस बनी हुई है। बता दें कि बी.एम.सी. चौक जोकि शहर के बीचों बीच स्थित है तथा इस चौक से हर तरफ सड़कें निकलती हैं। अतः बी.एम.सी. चौक ब्लाक होने से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाती है। यही कारण है कि सबसे पहले धरने के लिए बी.एम.सी. चौक को ही प्रदर्शन के लिए चुना जाता है।
जिक्रयोग्य है कि आज मुस्लिम लोगों द्वारा हिंदु युवक की पिटाई किए जाने से गुस्से में आए हिंदू संगठनों ने शहर में स्थित बी.एम.सी. चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया गया। दरअसल शुक्रवार शाम हिंदू व मुस्लिम समाज 'जय श्री राम' व 'अल्ला हू अकबर' के नारे को लेकर आमने-सामने हो गए और गुस्से में आए मुस्लिमों ने एक हिंदू को बुरी तरह से पीट डाला। जिसके बाद शहर में स्थिति तनावपूर्ण हो बन गई है तथा गुस्से में अब भड़के हिंदू संगठनों ने बी.एम.सी. चौक पर धरना लगा दिया है तथा चौक को पूरी तरह से बंद कर दिया है।