Punjab में बढ़ी सख्ती, डिफाल्टरों के खिलाफ बड़े स्तर पर शुरू हुआ Action
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 08:55 AM (IST)

जालंधर: पंजाब सरकार ने पिछले प्रॉपर्टी टैक्स बकाए पर ब्याज और जुर्माने की माफी संबंधी वन टाइम सैटलमैंट स्कीम घोषित की थी, जिसके तहत अभी भी 50 प्रतिशत जुर्माना भरकर 30 अक्तूबर तक पिछला टैक्स जमा करवाया जा सकता है। इसके बावजूद कुछ लोग प्रॉपर्टी टैक्स अदा नहीं कर रहे हैं।
नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर मैडम सुमनदीप कौर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों और सूची के मुताबिक डिफॉल्टर्स का पता लगाया जा रहा है और उनकी प्रॉपर्टीज की सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। निगम टीम ने दो डिफॉल्टर्स की प्रॉपर्टीज को सील किया, जिनमें एक बीएसएफ चौक और दूसरी नई दाना मंडी के निकट स्थित है। सुपरिटैंडैंट महीप सरीन, राजीव ऋषि और भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में भी सीलिंग की कार्रवाई जारी रहेगी, क्योंकि निगम के पास अब सभी डिफॉल्टर्स का पूरा डाटा मौजूद है।