सिटी रेलवे स्टेशन पर मौ'त के साथ खेल रहे यात्री, मंजर देख उड़े होश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 02:16 PM (IST)

जालंधर (पुनीत): सिटी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों द्वारा सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने का मामला सामने आ रहा है। स्टेशन परिसर में देखा गया कि कई यात्री समय बचाने की जल्दी में निर्धारित ओवर ब्रिज का उपयोग करने की बजाय सीधे रेलवे ट्रैक को पार कर दूसरे प्लेटफार्म पर जा रहे हैं। कुछ यात्री तो खड़ी ट्रेनों के बीच से गुजरते हुए प्लेटफार्म बदलते नजर आए। यह लापरवाही न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यात्रियों की जान को गंभीर खतरे में डाल सकती है।

रेलवे नियमों के मुताबिक प्लेटफार्म बदलने के लिए ट्रैक पार करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इस तरह की हरकत किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। यात्रियों को सुरक्षा नियमों का पालन करना बेहद आवश्यक है, क्योंकि थोड़ी सी चूक बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है। सिटी रेलवे से वंदे भारत सहित कई ऐसी ट्रेनें गुजरती है, जोकि नॉन स्टॉप आगे निकलती है और उक्त ट्रेनों की गति भी तेज होती है, ऐसे में खतरा और भी बढ़ जाता है।

रेलवे नियमों के मुताबिक जो भी यात्री इस प्रकार का जोखिम उठाते पकड़े जाते हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का प्रावधान है। अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन पर बार-बार घोषणा कर यात्रियों को चेतावनी दी जा रही है कि फुट-ओवर ब्रिज का ही प्रयोग करें। इसके बावजूद कई यात्री नियमों को नजरअंदाज कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि सभी लोग अपनी और दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमों का पालन करें। थोड़ी सी जल्दबाजी जान पर भारी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा से समझौता करने वालों पर चालान और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों को चाहिए कि वे सुरक्षित तरीके से ही प्लेटफार्म बदलें और दुर्घटनाओं से बचें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News