जालंधर में पूर्व मंत्री के घर के बाहर सुबह-सुबह मचा हड़कंप, मंजर देख दहले लोग

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 10:46 AM (IST)

जालंधर : जालंधर में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा उस समय हुआ जब कार चलाना सीख रही एक युवती ने पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। इस दौरान सड़क से गुजर रहा अखबार बांटने वाला युवक कार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार यह घटना सुबह करीब सवा सात बजे शास्त्री मार्केट चौक के पास हुई। इस हादसे में घायल रस्ता मोहल्ला निवासी दीपक ने बताया कि रोज की तरह अखबार बांटने निकला था। इस दौरान बैक आ रही कार अचानक उससे टकरा गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

वहीं इस हादसे में पूर्व मंत्री की निजी गाड़ी और उनके घर का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री ने कुछ महीने पहले ही ये कार खरीदी गई थी, क्योंकि उनकी पिछली गाड़ी ग्रेनेड हमले में क्षतिग्रस्त हो गई थी।

जांच अधिकारी एएसआई सुरजीत सिंह ने बताया कि युवती की उम्र लगभग 18 साल है। हादसे के बाद वह घबरा गई और गाड़ी लगातार आगे-पीछे होती रही। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News