जालंधर की पॉश कालोनी में कोबरा सहित मिला सांपों का जखीरा, दहशत में लोग

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 10:10 AM (IST)

जालंधर (खुराना): शहर की सबसे पॉश कही जाने वाली कॉलोनी सूर्य एन्क्लेव मंगलवार को उस समय दहशत में आ गई जब ट्रिनिटी कॉलेज के निकट स्थित एक खाली प्लॉट में कोबरा सहित 12 जहरीले सांप निकल आए। कॉलोनी में अचानक हुई इस घटना से लोग भयभीत हो गए। मौके पर बुलाए गए सपेरों के दल ने बीन बजाकर और अपने तरीके से सभी सांपों को पकड़ लिया।

कॉलोनी निवासी अमित सहगल, ओम दत्त शर्मा, पवन कोचर, जुगराज सिंह और उनके साथियों ने बताया कि जब शर्मा उक्त खाली प्लॉट से गुजर रहे थे, तब उन्होंने वहां सांप देखा और अन्य लोगों को सूचित किया। इसके बाद सपेरों को बुलाया गया, जिन्होंने बिलों से सांप निकालने का सिलसिला शुरू किया। कॉलोनीवासियों की हैरानी की कोई सीमा न रही जब एक-एक करके 12 सांप उनकी पकड़ में आ गए। इनमें एक कोबरा प्रजाति का सांप, तीन नर-मादा के जोड़े और उनके पांच बच्चे शामिल हैं।

मूलभूत सुविधाओं से वंचित है यह पॉश कॉलोनी

गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जब तेजिंदर सिंह बिट्टू जालंधर इंप्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन थे, तब उन्होंने हाईवे किनारे और बशीरपुरा की छप्पड़ वाली भूमि पर इस कॉलोनी को बसाया था। उस समय इसे शहर की सबसे पॉश कॉलोनी के रूप में पेश किया गया और सारे प्लॉट हाथों-हाथ बिक गए थे। लोग महंगे दामों पर वाइट मनी देकर यहां केवल इस उम्मीद से बसे थे कि उन्हें सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

लेकिन इसके बाद आए किसी भी चेयरमैन ने सूर्य एनक्लेव पर ध्यान नहीं दिया।

अब नतीजा यह हुआ कि कुछ ही वर्षों में कॉलोनी अपनी पहचान खो बैठी और आज बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। यहां रहने वाले लोग आए दिन समस्याओं को लेकर ट्रस्ट या नगर निगम के ऑफिस के चक्कर लगाते रहते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News