जालंधर का यह नामी ज्वेलर गिरफ्तार, कारनामा ऐसा कि ... होश उड़ा देगा पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 10:22 AM (IST)

जालंधर (वरुण, सुधीर): जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने पंजाब लेवल पर चले रहे नशीली गोलियां के रैकेट का पर्दाफाश करते हुए फ्रीलांसर ज्वेलर, रैकेट के किंगपिंग समेत 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 2.23 लाख नशीली गोलियां मिली है। पुलिस ने तीनों से 2 गाड़ियां और एक एक्टिवा बरामद की है। तीनों के खिलाफ थाना एक में केस दर्ज करके रिमांड पर लिया है। आरोपियों से उनके रैकेट के साथ जुड़े और लोगों के बारे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम युद्ध नशे विरुद्ध के अधीन कमिश्नरेट पुलिस के सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर कुमार कंबोज ने डी.सी.पी. इंवैस्टीगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लो, ए.डी.सी.पी. जयंत पुरी और ए.डी.सी.पी. परमजीत सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के अधीन ट्रैप लगा रखा था। ऐसे में पुलिस को सूचना मिली कि मिट्ठापुर के सतनाम नगर निवासी फ्रीलांसर ज्वेलर अमित वर्मा उर्फ सन्नी जालंधर में ट्रामाडोल नामक पाबंदीशुदा नशीली गोलियां की सप्लाई करता है। पुलिस न मिट्ठापुर इलाके में रेड करके अमित वर्मा उर्फ सन्नी को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह अपने ग्राहक को एक्टिवा पर नशीली गोलियां सप्लाई करने जा रहा था। आरोपी की तलाशी लेने पर उससे 24 हजार नशीली गोलियां मिली।

पुलिस ने सन्नी ज्वैलर से पूछताछ की तो पता लगा कि वह अजय कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी तिलक नगर से उक्त नशीली गोलियां खरीद कर आगे सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने अजय के इनपुट जुटा कर उसका भी ट्रैप लगा लिया और जब वह नशीली गोलियां सप्लाई करने जा रहा था तो पुलिस ने गुलमोहर कालोनी में नाकाबंदी करके अजय कुमार की गाड़ी घेर ली। अजय को पुलिस ने कस्टडी में लेकर गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 1 लाख 12 हजार नशीली मिली।

पुलिस ने सी.आई.ए. स्टाफ में लाकर अजय से उसके रैकेट के बारे पूछा तो नितिन शर्मा का नाम सामने आया। जांच में पता लगा कि नीतिन शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा निवासी बचिंत नगर, रेरू पिंड इस रैकेट का किंगपिंग है जो यू.पी. से नशीली गोलियां मंगवा कर पंजाब के साथ साथ पूरे जालंधर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करवाता है। पुलिस ने नीतिन नाम के तस्कर को ट्रैप में फंसाने के लिए नशीली गोलियों का आर्डर दिलवा कर बर्ल्टन पार्क में बुला लिया। जैसे ही नीतिन अपनी गाड़ी में नशीली गोलियां सप्लाई करने के लिए बर्ल्टन पार्क पहुंचा तो पहले से ही जाल बिछा कर बैठी सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर कुमार कंबोज और उनकी टीम ने उसे भी दबोच लिया। नीतिन से भी 87 हजार नशीली गोलियां मिली है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News