भारी बारिश के Alert के बीच DC जालंधर के सख्त आदेश
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 08:20 PM (IST)

जालंधर: पंजाब में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 5, 6 और 7 अक्टूबर को पूरे राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनज़र प्रशासन ने सभी जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है।
इसी के चलते जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने सभी विभागों और एजेंसियों को हाई अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अफसरों को छुट्टियां रद्द करने और कैम्प ऑफिस में तैनात रहने का आदेश दिया है।
नगर निगम और अन्य विभागों को शहर के निचले इलाकों में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) को बिजली आपूर्ति सुरक्षित रखने के लिए बैकअप योजना तैयार रखने के लिए कहा गया है।
रेवेन्यू विभाग को बाढ़ जैसी स्थिति में राहत और सहायता कार्यों की तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। SDM और तहसील स्तर पर टीमों को चौकसी बढ़ाने और फील्ड विजिट करने के लिए कहा गया है। PHE विभाग को जल निकासी और पेयजल आपूर्ति पर नजर बनाए रखने का आदेश मिला है।
हेल्पलाइन नंबर
अगर किसी क्षेत्र में पानी भरने या अन्य समस्या की सूचना देनी हो तो लोग निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
डिप्टी कमिश्नर ऑफिस जालंधर: 0181-2240064
WhatsApp हेल्पलाइन नंबर जालंधर: 96462-22555
मुख्यमंत्री के निर्देश
पंजाब सरकार ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश दिए हैं कि अगर किसी क्षेत्र में बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बनती है, तो तुरंत राहत कार्य शुरू किए जाएं। लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए मॉनिटरिंग सेल लगातार स्थिति पर नजर रखेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here