पंजाब में 6-7-8 को लेकर मौसम की नई चेतावनी के बाद लोगों से खास अपील, पढ़ें...
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 09:05 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): मौसम विभाग द्वारा 6, 7 और 8 अक्तूबर को भारी बारिश की संभावना जताए जाने के बाद डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जिला प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों को तैयारियां दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डी.सी. ने एक बैठक दौरान कहा कि शहर के निचले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर पानी निकासी के लिए पहले से मशीनरी की व्यवस्था की जाए। उन्होंने पंपिंग स्टेशनों के लिए बिजली का बैकअप सुनिश्चित करने को भी जरूरी बताया ताकि आपात स्थिति में कोई बाधा न आए।
उन्होंने सभी एस.डी.एम. को निर्देश दिए कि सतलुज नदी और बेई के किनारे बसे क्षेत्रों में लोगों को अलर्ट किया जाए और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की तैयारी पहले से कर ली जाए। बांधों की मजबूती और डी-सिल्टिंग कार्य में तेजी लाने के भी आदेश दिए गए। डीसी ने 6 और 7 अक्तूबर को होने वाले भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकाशोत्सव को ध्यान में रखते हुए शोभायात्रा मार्ग पर सड़कों की मरम्मत और सफाई के निर्देश दिए गए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। डीसी ने जनता से अपील की कि कच्चे या बारिश से कमजोर घरों में रहने वाले लोग विशेष सावधानी बरतें। उन्होंने आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार और जिला प्रशासन हर संभव सहायता के लिए तैयार है। बैठक में ए.डी.सी. (जनरल) अमनिंदर कौर, ए.डी.सी. (ग्रामीण विकास) नवदीप कौर, एस.डी.एम.-2 शायरी मल्होत्रा, एस.डी.एम. नकोदर लाल विश्वास बैंस, शुभी आंगरा सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।