पंजाब के लोगों के लिए अहम खबर, सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 10:54 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर (अंकुर, धवन): राज्य का लोक निर्माण विभाग पंजाब में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने और विकास की गति को तेज करने में अहम भूमिका निभा रहा है। कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने राज्य में लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि नाबार्ड योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 279.64 किलोमीटर लंबी सड़कों और 8 पुलों का निर्माण कार्य पूरा किया गया, जिस पर 104.28 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान 125 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण पर 192 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। इस योजना के तहत 14.50 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिस पर 18.13 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान आईटम संख्या 5054 आर.बी.-10 सड़कों के अंतर्गत 781 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है, जिस पर कुल 503.02 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान 840 किलोमीटर लम्बी सड़कों के निर्माण पर 663 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है, जिसमें से 342 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस योजना के अंतर्गत 212 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आईटम संख्या 5054 के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 10 पुलों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है, जिस पर कुल 48.29 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान 31 पुलों के निर्माण पर 155 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। इस योजना के अंतर्गत 16.39 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News