पंजाब के लोग आज ही याद से निपटा लें ये काम, मिला आखिरी मौका, नहीं तो...
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 12:22 PM (IST)

जालंधर (खुराना): नगर निगम जालंधर के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने नागरिकों को 10 प्रतिशत छूट का लाभ दिलाने का आख़िरी अवसर दिया है। विभाग के सुपरिंटेंडेंट महीप सरीन, भूपेंद्र सिंह बडिंग और राजीव ऋषि ने बताया कि जो लोग 30 सितंबर मंगलवार तक अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराएंगे, उन्हें 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके बाद पूरी राशि का भुगतान करना होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्षों के बकाया टैक्स पर लगने वाले ब्याज और पेनल्टी में 50 प्रतिशत की छूट भी इसी दिन तक उपलब्ध रहेगी। अतः 30 सितम्बर तक टैक्स जमा कराने वाले लोग दोनों प्रकार की छूट का लाभ उठा सकते हैं। जानकारी के अनुसार, आज सोमवार को ही लोगों ने एक ही दिन में दो करोड़ रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराया। अब तक कुल 36.50 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स वसूला जा चुका है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here